Table of Contents
Hindi Love Shayari
- ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं,
शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती है जिसे तेरी परवाह नही।

- तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम?
अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है !

- एक दिन तुम्हे एहसास होगा कि क्या था मैं तुम्हारे लिए !
पर तब तक मैं तुम्हारी ज़िन्दगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा

हिंदी लव शायरी
- हो इजाजत तो एक बात पूंछू… जो हमसे इश्क सीखा था
वो अब किससे करते हो ..

- प्यार की गहरायी की सीमा तब पता चलती है,
जब बिछुड़ने का समय होता है।

Love Shayari In Hindi
- तू मेरी चाहत का एक लफ्ज भी ना पढ़ सका, और मैं तेरे दिये हुए दर्द की किताब पढ़ते पढ़ते ही सोती हूँ।

- जब आप किसी को प्यार करते हैं तो बिना अपेक्षा उसे अपना सब कुछ दे देते हैं।

- ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ.. वो एक “भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!

- हुज़ूर एक हुक्म हम पे भी फ़रमाइये , आ जाइये खुद या फिर हमें बुलाइये !

- गर्मी तो बोहत पढ़ रही है। फिर भी उनका दिल पिघलने का नाम ही नहीं ले रहा ।

Hindi Love Shayari For Facebook
- मुझे उसकी ये अदा कमाल की लगती है , नाराज़ मुझसे होती है और गुस्सा सबको दिखाती है

- ना pimple वाली के लिये, ना dimple वाली के लिये, ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये

- मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चो की तरह हूँ, जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दुँ

- शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है।

.
SEE ENGLISH LOVE SHAYARI
.
- होता है राजे-इश्क-मोहब्बत इन्हीं से फाश, आंखें की जुबाँ नहीं है मगर …बेजुबाँ नहीं.. है ये जनाब 😊 😉

Hindi Love Shayari For Instagram
- बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते …….जिन पर कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो।

- आँखें नीची करके अपने रास्ते चला करो, लोग आँखों से भी अलफ़ाज़ चुरा लेते हैं …❤️❤️

- सच्ची मोहब्बत तो एक तरफ से ही होती है, जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते है 💏😘😘💏

- मेरा दिल इतना मेरा नहीं जितना ये तुम्हारा है…❤️❤️

- रहेंगे साथ तब तक, रहेगी दिल में धड़कन जब तक 😊 😍

Hindi Love Shayari For Twitter
- सपना मत बनाओ मुझे, सपने सच नहीं होते, बनाना है तो अपना साया बनाओ, कभी साथ ना छोड़ेंगे तुम्हारा 😊😊

- लिखना था की खुश हूँ तेरे बिना पर आंसू ही गिर पड़े आँखों से लिखने से पहले।

- तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में……रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में !!

- कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला, शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला.

- जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है, और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.

Hindi Love Shayari For Linkedin
- प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं …. जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।

- नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….तो भी दिल धड़क जाता है.

- मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है .. पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में …

- बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना, कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना.

- हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही है.

Shayari
- अबकी बार सुलह करले मुझसे ए दिल वादा करता हूँ की फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों में

- एक हौसला ना जाने कब टूटाचोट तो नही पर जख्म हो गयाकुछ तो बदल गया है प्रतिबिम्बजो रुक गया है कारंवा एक तूफान से

- कुछ नज़र आता नहीं उस
के तसव्वुर के सिवा
हसरत-ए-दीदार ने आँखों
को अंधा कर दिया…

- दिल यूँ ही किसी पर आता नहीं, प्यार यूँ ही किसी से किया जाता नहीं, प्यार करो तो दर्द सहने की आदत डाल लेना, क्योकि ये वो दर्द हैं जो मूव से भी जाता नहीं,

- कसूर मेरा था तो कसूर उनका भी था, नज़र हमने जो उठाई थी तो वो झुका भी सकते थ

Hindi Love Shayari For WhatsApp
- जो चीज़ उन्होंने ख़त में लिखी थी, नहीं मिली. ख़त हमको मिल गया है, तस्सली नहीं मिली…..

- उसके होंठों पे कभी बददुआ नहीं होती ,
बस इक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती.

- ऐसी गुस्ताखियाँ ना कर कि, दिल निकाल हथेली पर रख दूँ …

- काश बनाने वाले ने दिल कांच के बनाये होते

Hindi Love Shayari For Girl
- तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रहा हूँ,
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ.

- क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो, ‘और कुछ ?

- कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते, रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते

- उसके 👈 रूठने 😏 की अदायें भी, क्या गज़ब की है, बात-बात पर ये कहना, सोंच लो.. फ़िर मैं बात नही ❌ करूंगी. 😘😚😜

- मेरी मोहब्बत #की हद ना तय कर पाओगे तुम, तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत #करते है हम.

Hello Guys, Please Tell Me What Is Love?
PLEASE COMMENT…..
More Stories